गॉल. श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ऑपनर शिखर धवन मात्र 10 रनों से दोहरा शतक बनाने से चूक गए, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभालाते हुए अपनी सेंचुरी पूरी की. खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 345 रन तीन विकेट पर हो गया था. धवन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया. इसके बाद भी उन्होंने धमाका चालू रखा और स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. दोहरे शतक से 10 रन दूर शिखर अपना विकेट गंवा बैठे. पुजारा ने भी अपने टेस्ट जीवन का 12वां शतक पूरा किया.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मेहमान टीम की ओर से मैदान पर उतरी मुकुंद और धवन की नई सलामी जोड़ी अपनी लय हासिल करने में लगी थी. दोनों बल्लेबाज नियमित सलामी बल्लेबाजों की गैरमौजूदगी में अपनी छाप छोड़ना चाहते थे.
धवन और मुकुंद पैर जमाने की कोशिश में लगे थे, तभी नुवान प्रदीप की एक गेंद मुकुंद के बल्ले का बहारी किनारा लेकर विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों में चली गई. मुकुंद 27 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 26 गेंदें खेलीं और दो चौके लगाए.
यहां से पुजारा और धवन ने पारी को आगे बढ़ाया और पहले सत्र के अंत तक विकेट पर जमे रहे. लंच के बाद लौटते ही धवन ताबड़तोड बल्लेबाजी शुरू कर दी और टेस्ट करियर का पांचवां शतक पूरा किया. धवन ने 110 गेंद पर 16 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया.
मुकुंद के जाने के बाद पुजारा और धवन ने संयम से खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया और मेजबान टीम के गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी हो गए. श्रीलंकाई गेंदबाज इन पर रोक नहीं लगा सके और ये दोनों बड़ी आसानी से अपनी मर्जी के मुताबिक रन बनाते रहे.
खबर लिखे जाने तक पुजारा 115 रन पर खेल रहे थे, जबकि दूसरे छोर पर रहाणे 17 रन बना कर क्रीज पर है.