धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):प्रभारी पुलिस अधीक्षक पानसरे के विशेष शस्त्र खोज टीम तथा आजाद नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आजाद नगर पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र में 18 मई की रात साढ़े तीन से चार बजे के बीच कॉन्चिंग ऑपरेशन अभियान चलाया, जिसमें पुलिस ने एक तलवार, दो तेज धारदार हथियार, छुरे, कोयता के संग एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आजादनगर पुलिस स्टेशन में आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, | प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री पानसरे को गुप्त सूचना मिली कि बोरसे महाविद्यालय के निकट स्थित कालोनियों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से | तलवारें आदि हत्यार घर में दबा कर रखे हुए हैं, जिसमें प्रभारी अधीक्षक ने आजादनगर थाना | प्रभारी अधिकारी शिवाजी राव बुद्धवंत को इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू करने के आदेश देकर उनकी विशेष शस्त्र खोज टीम को भी भेजा। इस दौरान अभय कॉलेज समीप रामनगर में पुलिस |ने नाकेबंदी बनाकर गोपीनाथ नवनाथ देवकाते 37 निवासी आवास क्रमांक 78 रामनगर स्थित | आवास पर पुलिस के संयुक्त चेकिंग अभियान | में एक लोहे की तलवार 30 इंच की, धारदार | दो छुरे, जिसमें एक 20 इंच लंबाई का तो दूसरा | 18 इंच लंबाई का तेज धारदार हथियार पुलिस ने | दबिश देकर बरामद किया है।। | इस कार्रवाई को प्रभारी पुलिस अधीक्षक | पानसरे, सीएसपी सचिन हीरो, पुलिस निरीक्षक शिवाजीराव बुधवंत के मार्गदर्शन में विशेष शस्त्रखोज टीम के उपनिरीक्षक भास्कर शिंदे, पुलिस हेड कांस्टेबल योगेश शिरसाठ, पंकज चौहान,पुलिस नायक मच्छिंद्र पाटिल, दिनेश परदेसी, | हेमंत पवार, समीर पाटील, संजय जाधव, ए आर चौहान, डी आर पाटील, के वी पाटील, एम बी बागुल, एन ए शेख ने अंजाम दिया है। आजादनगर पुलिस स्टेशन में अवैध रूप से हथियार आवास में रखने के जुर्म में गोपीनाथ | देवकाते के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।