धुलिया. जिला परिषद विभाग की अनदेखी के कारण विभिन्न मांगों को लेकर आँगनवाड़ी कर्मियों का बेमियादी आंदोलन मंगलवार की सुबह आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले कर्मियों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल ज़िला परिषद के मुख़्य द्वार के समाने शुरू कर दी. 18 जुलाई को जिला परिषद मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन के बाद भी मांगें नहीं मानी गईं. विभिन्न मांगों की पूर्ति हेतु जिला परिषद मुख कार्यकारी अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि आँगन बाड़ी कर्मीयो का वेतन जून, जुलाई माह का अभी तक नही दिया गया है. दहिवेल प्रकल्प पर्यवेक्षक बीट क्रमाक 2 अमृत आहार योजना में कर्मियों से जबरन वसूली तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने आए हुए कर्मी को मान धन वितरित न करते हुए स्वयं रख रही है. जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जाने के बाद भी निलंबित नही किया गया है. धुलिया प्रकल्प 1 एवं 3 की मासिक बैठक बिना किसी सूचना के बंद कर दी गई है, शासन निर्णय अनुसार है किंतु फिर भी शासन आदेश की अवहेलना की जा रही है. तुरंत मासिक बैठक शुरू करने की मांग की गई है. अनेक प्रकार की समस्याओं को समाधान जब तक किया नही जाता तब तक आंदोलन स्थगित नहीं किया जाएगा. इस प्रकार का इशारा ज़िला परिषद प्रशासन को महाराष्ट्र राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संगठन ने दिया है.