धुलिया(वाहिद काकर ): जैसे-जैसे ईद का पर्व नजदीक आ जा रहा है, दावत-ए-इफ्तार के जरिए आपसी प्यार, सौहार्द तथा भाईचारा का संदेश देने की प्रक्रिया में तेजी आने लगी है। शहर पुलिस स्टेशन प्रभारी निरीक्षक दिलीप गांगुर्डे के नेतृत्व में सोमवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे प्रशासन, पुलिस अधिकारियों तथा अकीदतमंदों ने शिरकत की। इस मौके पर सर्वधर्म सदभाव के जरिए प्रेम और भाईचारा का संदेश दिया गया।
केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री ने इफ्तार पार्टी में पहुंचे लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि धुलिया की गंगाजमुनी तहजीब पूरी दुनिया मे विख्यात है. यहां पर सभी धर्म के लोग मिलजुलकर रहते है, जरूरतबंदों को मदद के साथ साथ उनके सुख दुख में साथ देना चाहिए. रोजा खोलने के बाद हजारों रोजेदारों ने क्षेत्र में अमन चैन की दुआ के साथ साथ क्षेत्र के विकास की दुआ मांगी
इफ्तार को लेकर शहर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित अकबर चौक परिसर में सभी धर्म के लोग एकत्रित हुए थे। यहां मौजूद मुसलिम समुदाय के लोगों ने रोजा तोड़ने के पूर्व सामूहिक तौर पर नमाज अदा कर अल्लाह के बताए संदेश को याद किया।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे सीएसपी सचिन हिरे मनपा उपायुक्त रविंद्र जाधव सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद सिद्दीकी आदि प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित थे ।इस सफल आयोजन के लिए उप निरीक्षक नाना आखाड़े ,शिंदे मुख्तार मंसूरी पंकज खैरमोड़े दिनेश परदेसी आदि पुलिस कर्मियों ने परिश्रम लिया है ।