धुलिया(तेजसमाचार प्रतिनिधि):जिले में चोरों ने चार सेंधमारी की घटना को अंजाम देकर जोरों से दिवाली का त्योहार मनायाहैं । दीपावली पर शहर में चोरी की वारदातों में तेजी आ गई है। पिछले तीन दिन में ऐसी आधा दर्जन से अधिक वारदातों में चोर लाखों रुपए का माल ले उड़े है । पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है ।
सोमवार की बीती रात को धुलिया शहर में तीन और एक लूट्जनी की घटना साक्री शहर मे उजागर हुई है । भाई दूज के अवसर पर अक्सर लोग अपने भाई- बहन को मिलने नगर से बहार गए हुए थे इसी दौरान पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी मे सेंध लगा कर चोरों ने जिला पुलिस प्रशासन को अवहावन खड़े कर दिया है । चोरी की दो वारदातें पश्चिम देवपुर पुलिस स्टेशन एक धुलिया शहर तथा एक साक्री पुलिस स्टेशन के इलाकों में घटित हुई है । पिछले दिनों पश्चिम देवपुर पुलिस स्टेशन प्रभारी निरीक्षक बाला साहब पाटील को बढ़ते अपराध के कारण कंट्रोल रूम पुलिस अधीक्षक रामकुमार ने अटैच करा दिया था ।चोरों ने फिर एक बार मोर्चा पश्चिम देवपुर पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र में खोल दिया है एक रात में दो ठिकानों पर वारदात को अंजाम देकर ।
पुलिस अधिक्षक की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है । जिसके कारण नागरिकों मे ख़ौफ़ फैल गया है । पुलिस अधीक्षक ने तुरंत बढ़ते अपराधिक मामलों पर अंकुश लगाना चाहिए इस प्रकार की चर्चा ज़िले मे गर्म है ।
पश्चिम देवपुर क्षेत्र के आदेश कॉलोनी प्लॉट 52निवासी योगेश भास्करराव देवरे के मकान में अज्ञात बदमाशों ने घर में अनधिकृत प्रवेश कर 15 ग्राम सोने का नेकलेस 05ग्राम सोने की गोप 05 ग्राम सोने की अंगूठी 06 सोने के एरिंग 05 ग्राम मंगलशुत्र 05ग्राम सोने के जोड़पे कुल मिलाकर सोने के आभूषण जिसका मूल्य पुलिस के अनुसार 58हजार रुपये बताया है जिसे अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है ।भास्करराव देवरे की शिकायत पर मामला पश्चिम देवपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है ।
दूसरी चोरी की वारदातें भी अज्ञात बदमाशों ने पश्चिमदेवपुर पुलिस स्टेशन की सीमा में अंजाम दिया है जिसमें लिखित शिकायत राजेश कैलास पाटील ने दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया है कि गणेश नगर स्थित उनके घर में अज्ञात चोरों ने घुसपैठ कर 13 ग्राम सोने के चैन और एक 06 ग्राम सोने की चैन की चोरी की घटना घटित हुई है ।जिसमें पुलिस ने स्वर्ण आभूषणों का मूल्य 18 हजार 5 सौ रुपये बताया है ।
तीसरी चोरी की वारदात शहर पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र में प्रकाशित हुई है जिससे अज्ञात बदमाशों ने बस में सवार होते समय महिला शिक्षिका के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया है । पुलिस ने बताया है कि वसई पालघर निवासी टीचर धुलिया बस स्टैंड पर चोपड़ा जाने हेतु बस में सवार होने लगी उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने 59 हजार 5 सौ रुपये के सोने चांदी के आभूषण पार कर दिया जिसकी शिकायत सविता प्रमोद नेरकर ने शहर पुलिस स्टेशन में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नामज़द काराई हैं ।
चौथी लूट्जनी की घटना साक्री तहसील क्षेत्र से प्रकाश में आयीं है ।जिसमें अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार पति पत्नी को लूट लिया है । साक्री निवासी तारकेश्वर दादा जी गवली बाइक से रूप नगर पत्नी को पीछे बिठा कर ले जा रहे थे कि गुड़शेफड़े विद्यायल के पास अज्ञात दों युवक मोटर साइकिल सवारों ने गवली की पत्नी के गले पर झपट्टा मारते हुए फिल्मी स्टाइल में तीन तोले का मंगलशुत्र तथा 08 ग्राम की सोने की चैन लूट जनी की घटना को अंजाम दिया है ।साक्री पुलिस ने दादा जी गवळी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दायर किया गया है ।