धुलिया (वाहिद काकर तेजसमाचार के लिए ):पिंपलनेर पुलिस ने बुधवार की देर रात टाटा एस चुराकर भाग रहे चोरों का पीछा कर चोरी गयी टाटा एस तथा केरोसिन की 200 लीटर की टंकी और खाद्य तेल की 200 लीटर की टंकी पुलिस हेड कांस्टेबल सुरेश बोरसे ने जान की बाजी लगाकर अज्ञात बदमाशों के कब्जे में से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिंपलनेर बस स्टैंड समीप शाम कोठवदे की किराना दुकान के सामने खड़ी टाटा एस एम एज 20 सी टी 5347 में लदी केरोसिन की टंकी और खाद्य तेल की टंकियों को वाहन समेत अज्ञातवास बदमाशों ने वाहन तेजी से चालते हुए भाग निकले इसी बीच पिंपलनेर पुलिस हेड कॉन्स्टेबल सूरेश बोरसे पेट्रोलिंग कर रहे थे । संदेहास्पद हलात में जाती जा रही टाटा एस का पीछा किया इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने पुलिस टीम पर टायर तथा कांच की बोतलों से हमला किया जिस में पुलिस हेड कांस्टेबल बोरसे घयाल हुए हैं ।
रात के समय अज्ञात बदमाशों ने दहिवेल सामुडा के समीप प पीछे से आ रही पुलिस जीप को देखकर टाटा एस तथा तेल की टंकियों को छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में वाहन समेत तेल की टंकी को जब्त कर लिया है। पुलिस हेड कांस्टेबल सुरेश महादु बोरसे की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया