धुलिया (वाहिद काकर ):मौसम ने बदली करवट ठंडी हवाओं से लोग निहाल हो उठे मौसम की पहली बारिश शनिवार की रात साढ़े सात बजे गरज के साथ बरसे बदरा चरम पर पहुंच चुकी गर्मी व उमस के बीच में शनिवार की शाम पांच बजे सेअचानक मौसम ने करवट बदली आसमान में घिर आए बादलों के साथ ठंडी हवाओं ने मौसम को खुशगवार बना दिया। गर्मी से जूझ रहे लोगों को जब ठंडी हवा के झोंके छूकर निकले तो मानों सभी निहाल हो उठे व रमजान माह में उपवास करने वाली मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी इस मौसम की पहली बारिश में राहत महसूस किया।
शनिवार की शाम साढ़े सात बजे शहर सहित ज़िलों के अनेक गावो में मानसून की पहली बारिश ने जोरदार दस्तक दी है जिस के कारण से किसानों के चहरे खिल उठे हैं । पहली ही मौसम की बारिश में मनपा की नाली स्वच्छता की पोल खुल गई है ।शहर में अनेक स्थानों पर एक घँटे तक बादलो की गड़गड़ाहट में तेज बारिश दर्ज कराई गई है ।
बारिश ने राहत तो दी, लेकिन आफत भी खड़ी कर दी। ऐसा कोई भी मार्ग नहीं बचा जिस पर पानी न भरा हुआ है। लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों को जलभराव और कीचड़ के बीच से होकर गुजरने को मजबूर होना पड़ा। शहर के गड्ढों जोहड़ बन गए हैं। इनको बचाने के चक्कर में वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। जबकि PWD मनपा ने गड्ढों से मुक्त शहर की घोषणा की थी नागरिकों में चर्चा होने लगी है शहर में गड्ढों को भरने वाली निधि का उपयोग आखिर प्रशासन ने कहां किया यह एक जांच का विषय बन गया है । समाचार लिखे जाने तक शहर में जोरदार बारिश हो रही थी ।बच्चों ने बारिश में नहा कर मौसम की पहली बारिश का आनंद लूटा है।