धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि):महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं आए दिन बनाई जाती है। लेकिन इसके बावजूद भी हमारे शहर की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। फिर वह जगह चाहे सार्वजनिक स्थल हो या स्कूल, कॉलेज सिटी बस हो या ट्रेन मनचलों की ओर से हर रोज होने वाली अश्लील हरकतों व छेड़छाड़ का शिकार शहर की महिलाएं हो रही हैं। कई एेसी जगह है जहाँ महिलाएं बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है | मुख्य रूप से सार्वजनिक परिवहन व रात में घर लौटते समय रास्ते में,भीड़भाड़ वाली जगह, इत्यादि कई जगह पर मनचले अपने मनसूबों को पूरा करने में कामयाब हो जाते हैं । जिम सिखाने के बहाने जिम ट्रेनर ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले से शहर में सनसनी फैल गई । पीड़ित लड़की की शिकायत पर दो जिम ट्रेनर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है ।
साक्री रोड स्थित एक जिम में आधुनिक युग की जिम में कसरत करने गयी इक्कीस वर्षीय छात्रा को वर्कआउट कराने के बहाने से जिम ट्रेनर ने प्रशिक्षण देने के बहाने जिस्म से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया जिसकी शिकायत शहर पुलिस स्टेशन में पिडीता ने एबीएस जिम के ट्रेनर अमोल सर तथा विशाल सर के विरुद्ध मुकदमा ईपीसी की धारा 354 ,34 अनुसार पंजीयन किया गया । मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक मांडेकर कर रहे है ।
