पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध हथियार बरामद करने तथा रात्रिकालीन पुलिस की गश्त के दौरान थाना प्रभारी अधिकारी जितेंद्र सपकाले उनके सहयोगियों के संग थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे .इसी बीच उन्हें एक 100 फिट रोड की दिशा में से आगरा महा मार्ग की ओर आते हुए एक युवक पौने तीन बजे दिखाई दिया पुलिस ने युवक सेउसका नाम पता पूछताछ शुरू किया तो वह घबरा गया संदेह पैदा होने पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्ज़े में से पुलिस ने एक तेज धारदार हथियार तलवार सरदार हॉल के सामने से बरामद की है ।

पुलिस के अनुसार एक स्टील की दो फिट तलवार जिस की पीतल की मुठ लगी हैं चार इंच जोड़ाई की जिस पर इंग्लिश में गरंटी लिखा हुआ है .जिस का मूल्य पुलिस ने दो हजार रुपये बताया है । पुलिस कांस्टेबल प्रेम राज पाटील की शिकायत पर अरबाज रफीक शेख (बैग ) के विरुद्ध आपराधिक कृत्य को अंजाम देने अवैध रूप से हत्यार तलवार रखने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है ।
इस कारवाई को सफलतापूर्वक थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सपकाले पुलिस उप निरीक्षक सागर आहेर एएसआई राजेश इंदेवे हेड कांस्टेबल शकंर महाजन संदीप काठरे सुशील शेंडे प्रेमराज पाटील आदि ने अंजाम दिया है ।
