धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):शहर पुलिस ने मोबाइल टॉवर और सौर ऊर्जा टॉवर में से बैटरी चोर गैंग का खुलासा किया है . सोमवार की सुबह पुलिस ने साक्री तहसील क्षेत्र के बदमाशों को धर दबोचा हैं । शातिर बदमाश लग्जरी कार के जरिए मोबाइल टॉवर से बैट्रियों चोरी को अंजाम देते थे. हालांकि इस बीच पुलिस की पकड़ से गैंग सरगना गौरख सीताराम जाधव फरार होने में कामयाब रहा है .पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो लग्जरी कारों के जरिए मोबाइल टॉवर की बैटरी चुराते थे. पुलिस ने गैंग के दो बदमाशों को एक लग्जरी कार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी की बैटरी चौबीस बैटरियों को बरामद किया है. शातिर बदमाश लग्जरी कार के जरिए मोबाइल टॉवर से बैट्रियों चोरी को अंजाम देते थे. हालांकि इस बीच पुलिस की पकड़ से गैंग *सरगना गोरख सीताराम जाधव* फरार होने में कामयाब रहा है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर चोरी में चार बदमाशों को नामजद किया है . बताया जाता है बदमाशों को सौर ऊर्जा के रात्रिकालीन गश्ती दल साक्री ने पीछा कर धुलिया आए जिस में मामले की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे को दी गई जिस में शहर पुलिस के उपनिरीक्षक वी एस आटोले को उक्त वाहन पर दबिश देने के आदेश दिए जिस में पुलिस टीम ने सुबह सात बजे कुमार नगर समीप साक्री की दिशा में से आने वाली स्कोर्पियो एम एज 18 वी 2435 कीपुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की चौबीस बैटरियों समेत दो संदेहियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है ।
नामजद संदेहियों में यह है शामिल
संजय सीताराम जाधव परशुराम बापु ठाकरे निवासी सेवाड़ी पाड़ा तहसील साक्री जिला धुलिया. गोरख सीताराम जाधव दिनेश मुरलीधर ठाकरे सतीश छेदी राम गायकवाड अप्पा तुलनखा गायकवाड़ निवासी चिंचपाडा तहसील साक्री जिला धुलिया हैं ।