धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि):पिपलनेर थाना प्रभारी पंजाबराव राठौर के पदभार ग्रहण करने के कुछ ही दिनों में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है । पिंपलनेर के चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ी कड़ी पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने विभिन्न स्थानों से 17 मोटरसाइकिल की चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था ।
पिंपलनेर पुलिस थाना क्षेत्र में पिछले काफी समय से सक्रिय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के पकड़े गए चार आरोपियों, जिसमें सरगना भी शामिल है, से चोरी के 17 मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान हर्षल ज्ञानेश्वर पाटिल 20 निवासी पाटिल गली पिंपलनेर नीलम रेवाजी कुवर 20 निवासी माजरी सुनील ताराचंद पवार22 इंदिरा नगर पिंपलनेर तथा जयेश संजय पाटिल20 निवासी नवापुर रोड हरि ओम नगर पिंपलनेर के रूप में हुई है। थाना सिटी में दर्ज मामले में एपीआई पंजाबराव राठौड़ ने बताया कि उनकी अगुवाई में पुलिस टीम एरिया में गश्त कर रही थी इसी दौरान उनको गुप्त सूचना मिली कि हर्षल ज्ञानेश्वर पाटिल युवकों ने एक गिरोह बना रखा है। यह युवक आसपास के एरिया से बाइक चोरी करके अपने एरिया में ले जाकर बेच देते हैं।
इस समय आरोपी थाना पिंपलनेर के एरिया में चोरी के बाइक सहित घूम रहे हैं। उन्होंने नाकाबंदी कर रहे एक बाइक सवार युवक को रोककर उनसे बाइक के कागजातों की पूछताछ की तो वह कागजात नहीं दिखा पाए। पाटिल गली के रहने वाले हर्षल ज्ञानेश्वर पाटिल से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने हर्सल की निशानदेही पर चोरी किए गए 17 मोटरसाइकिल बरामद किए। यह मोटरसाइकिल विभिन्न स्थानों से अलग अलग समय पर चुराए गए थे । तथा अन्य तीन आरोपी को पुलिस ने हर्सल की निशानदेही पर गिरफ्तार किया है । जिस में न्यायालय ने हर्षल ज्ञानेश्वर पाटिल को 4 मई तक पुलिस हिरासत में नीलम कुंवर को 15 मई तक मजिस्ट्रेट कस्टडी सुनील पवार तथा जयेश पाटिल को 4 मई तक पुलिस हिरासत में दिया है ।
इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक पुलिस अधीक्षक एम रामकुमार अप्पर पुलिस अधीक्षक पानसरे ग्रामीण पुलिस उप अधीक्षक घुमरे के मार्गदर्शन में एपीआई पंजाबराव राठौड़ पुलिस उप निरीक्षक खटकल लोकेश पवार हेड कांस्टेबल परवीन अमृतकर सुनील पाटिल ललित जावरे भूषण भाग सुभाष मोहने ज्ञान सिंह पावरा रविंद्र राजपूत सुनील सालुंके ने अंजाम दिया है ।