धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):धुलिया के मछली बाजार में 6 जनवरी 2013 में हुए साम्प्रदायिक दंगों की जांच कर रहे जस्टिस (रिटायर्ड) मालते आयोग की दंगे की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की समाजवादी पार्टी ने की है।
ज़िला अधिकारी कार्यालय के समक्ष समाजवादी पार्टी ने घटना का निषेध किया जांच रिपोर्ट में दोषी ठहराये गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है। आपको बता दें कि इस जातीय हिंसा मे 6 लोगों को अपने प्राण गवाने पड़े थे और करोड़ों रुपए का आर्थिक नुकसान इस जातीय हिंसा भड़काने के बाद धुलिया शहर में हुआ था ।
समाजवादी पार्टी ने ज़िला अधिकारी को सौपे ज्ञापन में बताया है कि दंगे में मरने वाले लोगों के पीड़ित परिवारों को अभी तक केंद्र सरकार तथा मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित धन राशि नही दी गई है । पीड़ित परिवार को तुरंत मुआवजा राशि और मालते कमिशन की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दोषयों पर कड़ी कानूनी कारवाई की मांग अध्यक्ष अकील अंसारी
आलमगिर शेख ज़मील मंसूरी गुड़डू काकर अमीन पटेल कल्पना गंगवार डॉक्टर दीप श्री नायक जाकिर खान नवाब खान रशीद शाह आमिन शाह अश्फाक पिंजारी मुबीन अंसारी आदि ने की है ।
आलमगिर शेख ज़मील मंसूरी गुड़डू काकर अमीन पटेल कल्पना गंगवार डॉक्टर दीप श्री नायक जाकिर खान नवाब खान रशीद शाह आमिन शाह अश्फाक पिंजारी मुबीन अंसारी आदि ने की है ।