धुलिया (वाहिद काकर):जिलों के साथ ही अब धुलिया शहर में भी जलसंकट गहराने लगा है। बढ़ती गर्मी के साथ ही पानी की किल्लत से जुझ रही जनता सड़कों पर पानी की तलाश में उतर आई है। ताप्ती नदी की पाइप लाइन में लिकीज होने के कारण शहर के अनेक स्थानों पर पानी सप्लाई बंद होने के कारण एक एक बूंद पानी के लिए परिवार के सभी सदस्य पानी भरने निकल पड़े इस दौरान छोटे बच्चे भी पानी के बर्तन पकड़ते नजर आए । देवपर मिल परिसर अग्रवाल नगर हजार खोली तिरंगा चोल आदि इलाकों में ताप्ती की पाइप लाइन द्वारा जल वितरण किया जाता है लेकिन कुछ दिनों से नरड़ाना समीप एक ने पाइप लाइन को लिकीज कर पानी चोरी करने का प्रयास किया था । तभी से पाइप लाइन मरम्मत का कार्य मनपा द्वारा कचवे गति से कराया जा रहा है जिस के चलते शहर वासियों को छह दिन से नलों में पानी की सप्लाई नही कराई गई है जिसके कारण शहर में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है । जनता को पानी नहीं मिल पा रहा था। यहां निगम ने पानी के नाम पर पांच दिन में एक टैंकर भेजा था। निगम की अव्यवस्था से नाराज क्षेत्र की जनता में नाराजगी व्यक्त की गई है । कुछ वार्डो में पार्षदो ने टैंकर के माध्यम से जल का वितरण किया है । भरी गर्मी में नागरिकों ने पानी के लिए कतार में खड़े होकर एक एक हंडा पानी भरा है । नागरिकों की मांग है कि मनपा ने प्रतिदिन पानी पीने का सप्लाई करना चाहिए लेकिन पूरे साल में मात्र दो महीने नल से मनपा पानी सप्लाई करती और पूरे साल का पानी बिल वसूल किया जाता हैं जो कि अन्यायपूर्ण है । आयुक्त ने शहर के पानी समस्या का समाधान निकालने पर गौर करना चाहिए इस तरह की प्रतिक्रिया नागरिकों ने व्यक्त की है ।
बड़गुजर जल कुंभ से हजारों लीटर पानी की बर्बादी
नटराज टाकीज समीप में ही पानी की टंकी होने के बाद भी पानी नहीं मिल पा रहा है। शुक्रवार की रात पानी की टंकी में मनपा कर्मियों की अनदेखी करने के चलते टंकी भरने के बाद भी हजारों लीटर पानी टंकी से बहने लगा जिसे बंद करने की सुध नहीं ली गई जिस के कारण मनपा पानी वितरण विभाग की अनदेखी पर नाराजगी जताई गई ।
ललिंग में पानी की किल्लत
शहर से मात्र सात किलोमीटर दूरी पर ललिंग गाँव में जल की किल्लत से गाँव की महिलाओं को सामना करना पड़ रहा है । अप्रैल में 44 डिग्री सेल्सियस की कड़ी धूप में पानी की तलाश में महिलाओं को खेत- खेत भटकने पर प्रशासन की अनदेखी के कारण विवश होना पड़ रहा है ।
