धुलिया(तेज़ समाचार के लिए वाहीद):नालन्दा होटल के सामने आजाद नगर पुलिस कर्मियों ने एक आयशर ट्रक में दबिश देकर ग्यारह बैल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । जिस मे दों अपराधी गिरफ़्तार किया गया है और अन्य दो पुलिस को चकमा देकर फरार होने मैं कामयाब हो गए हैं ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई आगरा महा मार्ग से शिरपुर से मालेगांव की ओर क़त्ल करनें के इरादे से अवैध रूप में गोंवश कई बड़ी खेप जाने की सूचना पुलिस निरीक्षक दत्ता पवार को ख़ुफ़िया सूत्रों से प्राप्त हुई ।जिस मे आजाद नगर पुलिस ने जिस में पुलिस निरीक्षक पवार ने कारवाई करने के आदेश कुणाल वजीर पाटील मनोज बागुल और पान पाटील को दिया गया ।शिरपुर से मालेगांव की दिशा में जाने वाली ट्रक क्रमाक एम एज 18 ए ए 7644 को नालंदा होटल के समीप स्थित रोक कर तिरपाल हटा कर देखने पर वाहन में कुरतापूर्वक 11 बैलों को ठूस ठूस कर गैर कानूनी तौर से यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पुलिस ने 55 हजार रुपये के गोंवश तथा 3 लाख रुपये का वाहन जब्त किया है । पुलिस ने बताया है कि पिंटू और रईस वहान चालक फरार होने मे कामयाब हो गए हैं ।
वही शाकिर बैग तथा यूनुस बैग को गिरफ़्तार किया गया है । आजाद नगर पुलिस स्टेशन में महाराष्ट् पशु सर्वधन तथा यातयात कानुन की धारा अनुसार मामला दर्ज किया गया है ।
वही शाकिर बैग तथा यूनुस बैग को गिरफ़्तार किया गया है । आजाद नगर पुलिस स्टेशन में महाराष्ट् पशु सर्वधन तथा यातयात कानुन की धारा अनुसार मामला दर्ज किया गया है ।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे