पांच मिनट में दस लाख की रकम ले उडे चोर, बैंक कर्मचारियों को नहीं लगी भनक शहर के पारोला रोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में बुधवार को चोर ने पांच मिनट में दस लाख की रकम चुराई। यह चोरी दिनदहाड़े सबकी आंखों के सामने हुई लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी। जब एक ग्रहाक भुगतान करने के लिए कैश को कैशियर ने देखा तो उसके होश उड़ गए काउंटर पर रखे ट्रे की नकदी दिखाई नहीं दी हिसाब लगाया गया तो दस लाख रुपए कम पाए गए।सीसीटीवी के फोटोज की जांच शुरू की गई लेकिन पुलिस के हाथों कोई सुराग़ हाथ नही लगा आजाद नगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कराया गया है ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर सवा बारह बजे के बीच नियमित रूप से कैशियर मधुकर वाघ अपने कक्ष से ग्रहाको से नक़दी और भुगतान कर रहे थे इस दौरान उनके कक्ष में गार्ड तथा कैश पियून उनके साथ थे इन सभी की आंखों में धूल झोंककर अज्ञात व्यक्ति ने कैशियर रूम में अनधिकृत प्रवेश टेबल पर रखे हुए दस लाख रुपए उड़ा लिया और 16 सीसीटीवी कैमरे बैंक अधिकारियों और भीड़ भाड़ को अंगूठा बता कर बैंक से फरार होने में कामयाब हो गया । आप को बताते चलें कि इस से पहले भी इसी प्रकार से पंजाब नेशनल बैंक में तीन मरतबा चोरी की घटना घटित हुई है लेकिन फिर भी बैंक में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नही रखी गई है । हैरत अंगेज बात है कि अज्ञात व्यक्ति ने दिनदहाड़े तीन लोगों के अलावा भीड़ भाड़ मे सभी के सामने कैशियर के कमरे में सेंधलगा लगा करगार्ड दिलीप सोनवणे कैश पियून आनंद सैदाने और रोकपाल की मौजूदगी में चोर ने प्रवेश किया यह घटना आश्चर्यचकित करने वाली हैं । एक ग्रहाक ने बताया है कि इस चोरी की वारदात में बैंक कर्मचारी भी शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता पुलिस ने बैंक कर्मियों की भी कड़ी जांच करने की बात बताई गई है । मौके पर सीएसपी हिमत जाधव आजाद नगर पुलिस स्टेशन प्रभारी निरीक्षक दत्ता पवार ने जायजा लिया लेकिन सीसीटीवी फुटेज मे आरोपी की परछाई नजर आने से पुलिस के सामने अपराधी को पकड़ने की चुनौती आ खडी हुई हैं ।
