नंदुरबार( तेज़ समाचार प्रतिनिधि )- नंदुरबार जिले से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है. नंदुरबार व नवापुर नगरपालिका पर कांग्रेस ने एक बार फिर अपना बर्चस्व स्थापित किया.
नंदुरबार में नगराध्यक्ष पद पर रत्ना रघुवंशी व नवापुर में हेमलता पाटिल ने विजय हासिल की. वहीँ तलोदा में भाजपा के अजय परदेसी ने सत्ता काबिज़ की . जिले की इन तीनो सीटों पर बड़े ही कांटे का रोचक मुकाबला माना जा रहा था. जिसमें नंदुरबार में रत्ना चंद्रकांत रघुवंशी ने 4 हजार 700से अधिक वोटो ने विजय हासिल की.
नवापुर में हेमलता पाटील ने 1 हजार 706 वोटों से विजय हासिल की. नंदुरबार की कुल 39 सीटों में से 29 सीटों पर विजय हासिल की. नवापुर में कांग्रेस ने 20 में से 14 सीटों पर विजय हासिल की.
तलोदा में भाजपा के अजय परदेसी ने 1 हजार 390वोटों से विजय हासिल की . तलोदा ने 18 में से 11 सीटों पर विजय हासिल की.