नंदूरबार(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): जिले के अक्कलकुआं के उत्पादन शुल्क विभाग द्वारा की गई छापामारी में 66 हजार 600 रुपए की गैरकानूनी विदेशी शराब जब्त की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्कलकुआं में गैरकानूनी शराब होने की खबर उत्पादन शुल्क विभाग को प्राप्त हुई थी। उसके अनुसार किराणा दुकान के पिछले कोठरी में मध्य प्रदेश में बनी हुई बियर के 37 बॉक्स जब्त किए गए। इन सब बियर की कीमत कुल 66 हजार 600 रुपए है।
इस गैरकानूनी व्यापार के संदर्भ में किशोर गजरया पाडवी, निवासी सोरापाड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई अधीक्षक नितीन घुले के नेतृत्व में निरीक्षक ए. डी. देशमाने, मनोज संबोधी व बी. डी. बागले संघ ने की।