नई दिल्ली. सहयोगी पार्टियों के आरोप-प्रत्यारोपों से परेशान हो कर आखिरकार बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बुधवार को अपने पद से त्याग पत्र दे दिया. 20 महीने चली महागठबंधन की सरकार का नेतृत्व कर रहे सीएम नीतीश कुमार के इस इस्तीफे से पूरे बिहार सहित देश की राजनीति में भूचाल आ गया है. इसी बीच नितीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नितीश को बधाई दी और कहा कि बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ एक होकर लड़ना, आज देश और समय की मांग है .
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जुड़ने के लिए नितीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई. सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, कि देश के, विशेष रूप से बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के खिलाफ एक होकर लड़ना, आज देश और समय की मांग है. ’’
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में आह्वान किया था कि नेता भ्रष्टाचारी लोगों का साथ छोड़ें. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन के भविष्य के बारे में अटकलों और विवादों के बीच पद से इस्तीफा दे दिया है. बिहार के राज्यापाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है और कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने के लिए कहा है.