तलोदा (तेज समाचार प्रतिनिधि). रोहयो एवं पर्यटनमंत्री जयकुमार रावल पर दोंडाईचा क्षेत्र में किसानों से औने-पौने दाम में जमीन खरीदने का संगीन आरोप लगानेवाले एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक की मुश्किलें और बढती दिख रही है. इस मामले में स्थानीय कोर्ट में आईपीसी धारा 499 (मानहानि) व धारा 500 (सजा) के तहत व्यक्तिगत शिकायत दर्ज कराई गई है. इस संदर्भ में भाजपा तहसील अध्यक्ष श्यामसिंह राजपुत ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि, नवाब मलिक ने इस मामले में बेबुनियाद आरोप कर मंत्री रावल तथा पार्टी की बदनामी की है. बुजूर्ग धर्मा पाटील की दुःखद निधन के बाद महज पार्टी की प्रतिष्ठा को तथा मंत्री रावल की राजनीतिक छवि को खराब करने के उद्देश्य से तथ्यहीन आरोप लगाए गए है. पिछले दिनों नवाब मलिक ने मिडिया के सामने आकर रावल पर धुलिया जिले में जमीनें कम दाम में खरीदकर किसानों से धोखेबाजी करने, इसतरह की कई जमीनें रावल की कंपनी के नाम होने तथा इसमें गिरोह की तरह सक्रियता होने के बेहद गंभीर आरोप लगाए थे. परंतु यह आरोप आधारहीन एवं राजनीति से प्रेरित है. इस वजह से मंत्री रावल और भाजपा समेत पार्टी के स्थानीय संगठन की भी बदनामी हुई है. बेवजह लोगों में अविश्वास की भावना पैदा हुई है.
लिहाजा इस मामले में शिकायतकर्ता ने एडवोकेट संदीप पवार के माध्यम से उक्त धाराओं के तहत नवाब मलिक के विरूद्ध तलोदा न्यायालय में शिकायत दर्ज कराए जाने की जानकारी प्रेसवार्ता में दी गई. इसे संज्ञान में लेकर कोर्ट द्वारा इसका वेरिफिकेशन कराया जाएगा और आगे की प्रक्रिया होगी. समन्स जारी होने पर नवाब मलिक को कोर्ट में पेशी के लिए आना पड सकता है.