नासिक (तेज़ समाचार प्रतिनिधि):महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में पिछले 6 दिनो से चल रहे किसान आंदोलन उग्र रूप लेते जा रहे है। इसी बीच नासिक में पिछले कुछ घंटों में दो किसानों ने आत्महत्या कर ली एक किसान ने फांसी लगा ली,औऱ दूसरे किसान ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली।
सूचना के अनुसार ये दोनों किसान कर्ज में डूबे थे। आखिरी उम्मीद थी कर्ज माफी, लेकिन सपनों को टूटता देख दोनों ने मौत को गले लगाना ही सही समझा।पिंपरी गांव के रहने वाले 30 वर्षीय किसान नवनाथ ने जहर पीकर आत्महत्या की। नवनाथ 1 तारीख से ही किसान आंदोलन से जुड़े थे। आत्महत्या करने से पहले किसान आंदोलन में शामिल हो कर आए थे।
नवनाथ को तीन बच्चे है। दो बेटी और एक बेटा, घर मे मां, बहन, भाई, पिता और पत्नी सहित 11 लोगों के परिवार को नवनाथ छोड़ कर चला गया। नवनाथ के पास दो एकड़ खेती है और 4 लाख का बड़ा कर्ज था