जामनेर (नरेंद्र इंगले):जामनेर नगर परीषद के चौथे आम चुनाव के दुसरे चरण मे संपन्न कराये गये वार्ड नं 7 के वोटिंग का प्रतिशत बंपर बताया गया है . प्रशासनीक सुत्रो के मुताबीक कुल 3200 वोटर्स मे लगभग 75 फीसदी वोटर्स ने शाम 5 बजे तक मताधिकार का प्रयोग कर लिया है . जिसके बाद बचे हुये आधे घंटे की मियाद मे वोटिंग ग्राफ बढ सकता है . इस वार्ड मे सदस्य की 2 और लोकनियुक्त नगराध्यक्ष्या की एक सिट के लिये मतदान संपन्न कराया गया . कल 12 अप्रैल को सरकारी तकनिकि विद्यालय मे मतगणना की जायेगी , नतीजे दोपहर 1 बजे तक स्पष्ट हो जायेगे . वोटिंग के दौरान सडक पर धांदली – न्यू इंग्लिश स्कूल मे लगाये गए 5 केंद्रो पर हो रहे वार्ड नं 7 के मतदान के दौरान परीपेक्ष्य के बाहर पंडाल लगाकर वोटर्स से मुसाफा करने मे व्यस्त दोनो दलो के पदाधिकारीयो मे देरशाम तक काफी गहमागहमी देखी गयी . यहि नहि चश्मदितो द्वारा प्राप्त जानकारी से पता चला कि केंद्र के बाहर अनू जाती के निर्दलिय प्रत्याशी के साथ गद्दावर पार्टी के एक प्रभावशाली ग्रामनेता की हाथापायी भी हो गयी जिसमे भीड ने लामबंद होकर नेताजी की जमकर पिटायी कर दि . मौके पर तैनात पुलिस ने मध्यस्तता करते दोनो पक्षो को वहा से खदेड दिया . इस मामले को लेकर पिडीत दलित पक्ष न्याय के लिये कानून कि चौखट पर दरकार लगाने की फीराक मे है . बहरहाल वार्ड नं 7 के इस वोटिंग के लिये मुंबई मंत्रालय मे आयोजित साप्ताहिक कैबीनेट बैठक मे शिरकत कर जलसंसाधन मंत्री गिरीश महाजन अतिशीघ्र मंगलवार रात करीब 8 बजे अपने होम पीच पर दाखिल हुये और उन्होने भाजपा का प्रबंधन संभाला , मंत्रीजी वोटिंग के बिच भी नगर मे हि डटे रहे . विदीत हो कि लोकनियुक्त नगराध्यक्ष के लिये भाजपा ने मंत्रीजी की पत्नी श्रीमती साधना महाजन को प्रत्याशी बनाया है .