मुंबई. दूरदर्शन के फेमस धारावाहि बुनियाद फेम, फिल्म खलनायक के चोली के पीछे क्या है… गाने में अपने बोल्ड अंदाज से सभी को आकर्षित करनेवाली और नेशनल अवार्ड विजेता एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों गुमनामी में जी रही है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसके जरिए नीना लोगों से काम मांग रही हैं. 62 साल की इस एक्ट्रेस ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा,-‘मैं मुंबई में रहती हूं, काम करती हूं. एक अच्छी एक्टर हूं और अच्छे रोल की तलाश में हूं.’
नीना की इस पोस्ट को उनकी बेटी मसाबा ने भी शेयर किया. साथ ही एक इमोशनल मैसेज भी लिखा, ‘कुछ दिन पहले मैं किसी से कह रही थी कि मुझे काम मांगने में ना तो डर लगता है और ना ही शर्म आती है. यह जाहिरतौर पर खानदानी है. मेरी मां ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली है. मेरा मतलब है कि नेशनल अवॉर्ड विजेता, 62 साल की मेरी मां. उन्होंने मुझे हमेशा काम करने के लिए प्रेरित किया है. वह कहती हैं काम आपको बुज़ुर्ग होने से दूर रखता है.
मसाबा की इस पोस्ट को बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी पसंद किया और बताया कि उन्हें भी इससे सीख मिलती है. बता दें कि नीना कुछ समय पहले जैकी श्रॉफ के साथ एक शॉर्ट फिल्म खुजली में नजर आई थीं. इसमे दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था.
90 के दशक की पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रह चुकीं नीना ने खलनायक, जाने भी दो यारों, कमजोर कड़ी और गांधी जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया हैं. साथ ही सांस और बुनियाद जैसे टीवी शोज में यादगार रोल किए है.