मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि). सफलता को पचाना हर किसी के बस की बात नहीं होती. ऐसा ही कुछ कपिल शर्मा के साथ भी हुआ है. कपिल शर्मा के शो में आज तक अनगिनत सफल कलाकारों के साथ ही अनेक प्रतिष्ठित हस्तियां आ चुकी है. लेकिन कपिल शर्मा ने कभी भी इन लोगों से सबक नहीं सीखा कि सफलता की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद भी ये लोग धरती पर ही रहे. अपनी सफलता के नशे में चूर कपिल शर्मा ने गत दिनों आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सुनील ग्रोवर की बेइज्जती कर दी थी. तब से सुनील ग्रोवर व अन्य साथी कलाकारों ने कपिल शर्मा शो से मुंह मोड़ लिया है. इसके बाद से कपिल शर्मा शो के बुरे दिन शुरू हो गए है. शो पूरी तरह से नीरस हो गया है. इसका एहसास अब धीरे-धीरे ही सही कपिल शर्मा को हो रहा है कि सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर और अली असगर के शो छोड़ कर जाने से ‘द कपिल शर्मा शो’ को कितना नुकसान हो रहा है. कपिल अपने शो में जान डालने और लोगों को हंसाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनकी यह कोशिश सफल होती नहीं दिख रही. राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल और अहसान कुरैशी को शो में लाने का फॉर्म्यूला भी काम नहीं आया.
30 मार्च की रात कपिल शर्मा ने अपने शो में बंपर का किरदार निभाने वाले किकू शारदा और सरला का किरदार निभाने वाली शुमोना को शूटिंग के लिए बुलाया. राजू श्रीवास्तव भी वहीं पर थे और कपिल के कहने पर ये तीनों लोग शूटिंग के लिए पहुंच गए. यहां तक की कीकू शारदा जिन्हें इंडियन आइडल शो की शूटिंग के लिए जाना था उन्होंने भी अपने शूट को कपिल के शो की शूटिंग के लिए रीशेड्यूल कर दिया.
शूटिंग के लिए स्टेज तैयार था लेकिन कॉमेडी शो की शूटिंग से हंसी गायब थी. ऐक्टर्स के बीच ना कोई आपसी साझेदारी थी और न ही मस्ती. जब कपिल स्टेज पर आए तो ऐसा लग रहा था कि जबरन हंसी को बीच में घुसाने की कोशिश की जा रही हो. ऐक्टर्स की कॉमिक टाइमिंग भी गायब थी. इन सबसे नाराज होकर कपिल शर्मा ने महज 10 मिनट के अंदर ही शो की शूटिंग कैंसल कर दी.
जब इस बारे में कीकू से पूछा गया तो वह नाराज हो गए और कहने लगे कि उन्हें इन सब चीजों के बारे में नहीं पता और उनसे कुछ न पूछा जाए. पूरे एपिसोड की शूटिंग कंप्लीट हुई या नहीं इस बारे में पूछने पर नाराज कीकू ने कहा कि उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए क्योंकि वह अपने काम के बारे में कोई बात नहीं करना चाहते.