पुणे (तेज समाचार डेस्क). मौजूदा वित्तीय साल से पुणेकरों को मनपा की ओर से सुरक्षा की सौगात दी गयी है. इसके अंतर्गत हर पुणेवासी को 5 लाख का दुर्घटना बीमा मनपा मुहैया कराएगी. इसका पहला लाभार्थी कोथरूड इलाके का परिवार बना. हाल ही में कोथरूड इलाके के बाबासाहेब जाधवर नाम के व्यक्ति की एक सड़क हादसे में मौत हो गयी. उसे मनपा की ओर से तत्काल इस योजना के तहत 5 लाख का बीमा दिया गया. जाधवर की पत्नी सुनिता ने हाल ही में मनपा स्वास्थ्य विभाग में आकर प्रशासन व पदाधिकारियों को धन्यवाद दिए. साथ ही कहा कि महापालिका के इस योजना की वजह से हमारा घर सवर जाएगा. महापालिका की पूरी तरह से हमें मदद मिली है. शहर के जरूरतमंद लोगों को ऐसे ही मनपा मदद करें.
– सड़क हादसे में हुई थी मौत
एक माह पहले कोथरूड इलाके की बाबासाहेब जाधवर नाम की व्यक्ति सड़क पर खड़ी थी. तब उन्हें एक फोर व्हीलर ने टक्कर दी. उसमें उनकी मौत हो गयी. यह जानकारी महापालिका प्रशासन को मिलने के बाद तत्काल प्रशासन ने संबंधित व्यक्ति के परिवार को सहायता करने से संबंधित कदम उठाए. इस योजना के तहत 5 लाख का बीमा इस नागरिक को देने के बारे में मनपा प्रशासन ने सभी प्रक्रिया पूरी की. हाल ही में इस परिवार को आरटीजीएस के माध्यम से निधि अदा किया गया है. इस योजना के तहत 5 लाख का बीमा दिया गया. जाधवर की पत्नी सुनीता ने हाल ही में मनपा स्वास्थ्य विभाग में आकर प्रशासन व पदाधिकारियों को धन्यवाद दिए. साथ ही कहा कि महापालिका के इस योजना की वजह से हमारा घर सवर जाएगा. महापालिका की पूरी तरह से हमें मदद मिली है. शहर के जरूरतमंद लोगों को ऐसे ही मनपा मदद करें. सुनिता जाधवर के अनुसार दरअसल सरकारी योजनाओं पर ज्यादा भरोसा नहीं रहता. लेकिन महापालिका की यह योजना ऐसी नहीं है. इससे हमें पूरी मदद मिली. महापालिका के इस योजना की जानकारी हमें बीमा कंपनी के माध्यम से मिली. तब हमने मनपा के पास आवेदन किया. तत्काल मनपा ने भी हमें मदद की. शहर के जरूरतमंद लोगो को ऐसे ही मनपा मदद करें.