जामनेर (नरेंद्र इंगले):तहसिल क्षेत्र कि 14 ग्राम पंचायतो के लिए संपन्न आम चुनावो के नतीजे बुधवार दोपहर घोषित हुए . भाजपा तहसिल अध्यक्ष चंद्रकांत बावीस्कर द्वारा संवाददाता को दिए ब्यौरे के मुताबीक कुल 14 मे 13 पंचायतो पर पार्टी की साफसुथरी जित का दावा किया गया और इस जित का श्रेय सिंचायी मंत्री गिरीश महाजन के विकास कार्यो को दिया गया . भाजपा को सबसे बडी जित पहुर पेठ ग्राम पंचायत मे हासिल हुयी जहा बीते 25 सालो से पार्टी का प्रदर्शन कुछ खास नहि रहता था . लेकिन इस बार भाजपा ने वहा कुल 17 सिटो मे से 9 सिटो पर कब्जा जमाया साथ हि कांटे कि टक्कर मे सरपंच कि सिट लगभग 350 वोटो के अंतर से जित ली है . यहा काँग्रेस गठबंधन के प्रदीप लोढा को अपनी 25 सालो कि सत्ता से हाथ धोना पडा है .
वहि राष्ट्रवादी काँग्रेस कार्याध्यक्ष किशोर पाटील के मुताबीक पार्टी को शिंगायत , गोन्ड़खेल पंचायत मे एकतर्फा जित का दावा करते बताया गया कि सामरोद , तोरनाला पंचायतो मे पार्टी अंकित पैनल जिते है . अपनी प्रतीक्रिया मे पहुर पेठ के नतीजो का विश्लेषन करते हुये पाटील ने भाजपा कि जित को धनशक्ती कि उपलब्धी करार दिया है बताया कि पेठ मे कांटे कि टक्कर मे पार्टी पैनल की एक सिट महज एक वोट से जितने मे चुंक गयी . क्षेत्र कि अन्य पंचायतो मे खडकि, नवीदाभाडी, पठाडतांडा, गारखेडा खुरद, एकूलती, कापुसवाडी, शहापुर, गोरनाले, दोंदवाडे इन पंचायतो मे भाजपा का दबदबा कायम रहा . अप्रैल मे होनेवाले निगम के आम चुनावो के मद्देनजर अन्य पंचायतो समेत पहुर पेठ मे हुयी बडी जित से भाजपा मे खुशी कि लहर है . वहि पहुर पेठ के अनचाहे नतीजो से काँग्रेस गठबंधन मे किरकिरी का माहौल पनपकर उसका सिधा असर निगम कि रणनीती पर दिखायी पड सकता है . बहरहाल गावो मे जमीनी स्तर पर अपनी अपनी सुविधा के तौर पर लडे जाते स्थानीय पंचायत चुनावो के नतीजो को निगम जैसे अहम चुनाव के प्रचार मे भुनाना यह किसी भी संगठन का अपना अलग नजरीया होता है .