जामनेर (नरेंद्र इंगले) महाराष्ट्र के प्रतीगामी और दकियानूसी समाज व्यवस्था को बदलने के लिए हाथ में झाडू पकडकर ग्राम सफ़ायी अभियान का आरंभ कर उससे पुरोगामी परीवर्तनवादी विचारो का प्रसार करने वाले राष्ट्र संत श्री डेबूजी झिंगराजी जानोरकर ( गाडगे बाबा ) कि जयंती के उपलक्ष्य मे शहर परीट समाज की ओर से बाबा को अभिवादन किया गया . प्रकाश परीट , मधुकर कुलकर्नी , जाधव दादा , जितेंद्र काले , विजय शिरसाठ , विकास इंगले , प्रमोद इंगले , साहेबराव इंगले , संतोष नेरकर , अरुण रोकडे समेत कई गणमान्य मौजुद रहे .