नई दिल्ली(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):बीजेपी सांसद और एक्टर परेश रावल ने कहा है कि सेना की जीप से पत्थरबाज को बांधने की जगह पर अरुंधति राय को बांध दिया जाए।
प्रसिद्ध लेखिका अरुंधति राय कश्मीर पर अपनी अलग राय रखने के लिए जानी जाती हैं।पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में आर्मी की जीप से एक शख्स को बांधकर घुमाने का मामला सामने आया था। तमाम संगठनों ने इसे मानवाधिकारों का हनन बताया था।प्रशासन ने इसकी जांच के आदेश भी दिए थे।
लेखिका अरुंधति राय मानवाधिकार के मुद्दे पर लिखती रही हैं और कश्मीरी अलगाववादियों को उन्होंने समर्थन भी किया था।