इस्लामाबाद. पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से कभी भी बाज नहीं आ सकता. पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि कुलभूषण जाधव की पत्नी की जूतियां इसलिए उन्हें वापस नहीं की गईं, क्योंकि इनमें जासूसी में मदद करने वाले उपकरण लगे हो सकते हैं. बुधवार को जांच के लिए इन्हें फोरेंसिक लैब भी भेज दिया गया. बता दें कि जाधव करीब दो साल से पाकिस्तान की जेल में हैं. उन्हें वहां की मिलिट्री कोर्ट ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने इस पर रोक लगा रखी है. जाधव की मां और पत्नी ने सोमवार को इस्लामाबाद में उनसे मुलाकात की थी.
– कैमरा या रिकॉर्डिंग चिप का शक
‘पाकिस्तान टुडे’ टीवी चैनल ने फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सर्सन मोहम्मद फैजल के हवाले से कहा कि जाधव की पत्नी चेतना जाधव की जूतियों में कुछ मैटेलिक ऑब्जेक्ट मिला है. यह कोई स्पाय कैमरा या रिकॉर्डिंग चिप भी हो सकती है. इसके पहले ‘द डॉन’ अखबार की रिपोर्ट में कहा गया था कि जाधव से मुलाकात के पहले उनकी पत्नी की सिक्युरिटी जांच की गई थी. इस दौरान उनकी जूतियों में कुछ मैटेलिक ऑब्जेक्ट मिला. शक होने पर ये जूतियां वहां की सिक्युरिटी एजेंसीज ने अपने पास रख लीं. बाकी सामान जैसे मंगलसूत्र, कंगन और बिंदी वापस कर दी गई. फैजल ने कहा- हमने जाधव की पत्नी को पहनने के लिए अलग से शूज मंगाए और उन्हें दिए.