इस्लामाबाद (तेज समाचार प्रतिनिधि). पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में एक बम विस्फोट में 25 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं. यह विस्फोट क्वेटा से 90 किलोमीटर दूर मस्तंग क्षेत्र में हुआ. घायलों में पाकिस्तानी संसद के सदन सीनेट के उपसभापति मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी भी शामिल हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीनेट के उपसभापति घटनास्थल के पास स्थित एक मदरसे में आयोजित कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे. इस बम विस्फोट के दौरान अन्य वाहनों के अलावा हैदरी का वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. पुलिस ने कहा, हैदरी के साथ यात्रा कर रहे दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
हैदरी को निशाना बनाकर यह बम धमाका तब किया गया जब प्रांत के मस्तंग इलाके में शुक्रवार की नमाज के बाद लोगों को संबोधित करके वह धार्मिक स्थल से बाहर निकले ही थे. जिस जगह विस्फोट हुआ वह इलाका प्रांत की राजधानी क्वेटा से लगभग 70 किमी दूर है. हैदरी भी मामूली रूप से घायल हुए हैं. हैदरी को सिविल अस्पताल ले जाया गया. हैदरी, मौलाना फजलुर रहमान के संगठन जमियत उलेमा ए इस्लाम फजल के सदस्य हैं. अब तक हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है.