पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). पुणे क्राइम ब्रांच ने केईएम हॉस्पिटल के सामने एक्सल लॉज से 5 किलो अफीम सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बुधवार को तड़के लगभग 4 बजे के दरम्यान की गई. पुलिस ने इस कार्रवाई में राणा सोनाराम पटेल (23,जोधपुर), रूपाराम बहेराम पटेल (25, सदर) और सरवण केवलराम पटेल (24, सदर) को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी आरोपी एक्सल लॉज के रूम नंबर 103 में एक साथ रुके हुए थे. आरोपियों के पास से 5 किलो अफीम जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 12 लाख 50 हजार रुपए है. ये तीनों यह अफीम पुणे में बेचने के लिए आए थे. समर्थ पुलिस ने पूरा माल जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त पी.आर. पाटील, सहायक आयुक्त सुरेश भोसले के मार्गदर्शन में की गई.