पुणे (तेज समाचार डेस्क). मंगलवार की दोपहर चिंचवड़ में लिंक रोड़ पर स्थित मेट्रोपॉलिटन हाउसिंग सोसायटी में रहनेवाली 2 वर्ष की एक बच्ची की 9वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई. बच्ची का नाम अनिका देवरत तोमर बताया जाता है.
चिंचवड पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विट्ठल कुबडे ने बताया कि अनिका 9वीं मंजिल पर स्थित अपने घर की गैलरी में खेल रही थी. खेलते समय अनिका ग्रील पर चढ़ गई, जहां से उसका संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है.