पुणे. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पांचवी टर्म के कैडेट ने में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कैडेट ने अपने ग्रांउण्ड फ्लोर के ‘एच’ इमारत के अपने रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या की. संस्थान को इस घटना की जानकारी रविवार शाम सवा पांच बजे हुई. घटना की सूचना मिलते ही कैडेट को खडकवासला के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वह बच नहीं सका.
मृत कैडेट की पहचान आलेख जायसवाल के रूप में की गई. घटना के तुरंत बाद ही स्थानीय पुलिस को घटना के विषय में सूचित किया गया. साथ ही संस्थान द्वारा भी मामले की जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. हालांकि आलेख के आत्महत्या करने की असली वजह अबतक नहीं पता चली है.