पुणे (तेज समाचार डेस्क). गुरुवार को पुणे एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री से 98 लाख रुपए कीमत का 3 किलो सोना कस्टम विभाग ने जब्त किया है. महिला ने यह सोना सिंथेटिक रबर पेस्ट में छिपा कर लाया था. पकड़ी गई महिला का नाम रेहाना फैजान अहमद खान (निवासी कुर्ला, मुंबई) बताया गया है.
कस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जेट एयरवेज के प्लेटफॉर्म नंबर 9w513 से आ रही एक महिला पर अधिकारियों को संदेह हुआ. उसकी तलाशी लेने पर उसके शरीर से चिपका सोना मिला. यह सोना महिला ने सिंथेटिक रबर पेस्ट के 6 पैक में अपने शरीर पर छिपाया था. 24 कैरेट का 3041 ग्राम यह सोना कस्टम अधिकारियों ने जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है. इस सोने की कीमत 98 लाख 83 हजार 250 आंकी गई है.