पुणे(तेज समाचार डेस्क) उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराई गई महिला की इलाज के दौरान मौत होने से नाराज महिला के रिश्तेदारों ने दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में तोड़फोड़ कर दी. आरोपियों ने एक डॉक्टर से मारपीट भी की. देर रात घटे इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में गिरफ्तार विट्ठल वाघमारे, सिद्धेश्वर गायकवाड एवं अनिकेत रणदिवे के अलावा 10 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है. मामले की शिकायत दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के असिस्टेंट मैनेजर ने अलंकार पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी विट्ठल वाघमारे की पत्नी रेशमा सांस की बीमारी से ग्रस्त थी. उसके इलाज के लिए दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल मे भर्ती किया गया था. जहां उपचार के दौरान सोमवार की रात उसकी मौत हो गई. इसके लिए डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोपियों ने हॉस्पिटल में ही हंगामा मचाना शुरू कर दिया. आरोपियों में से एक ने पहली मंजिल पर रखी लोहे की बेंच नीचे रिसेप्शन में फेंक दी. सौभाग्य से उस वक्त नीचे किसी ने मौजूद नहीं होने से एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. उसके बाद भी आरोपी नहीं माने और अस्पताल में तोड़फोड़ करते रहे. आरोपियों को समझाने आये एक डॉक्टर के साथ में बदसलूकी करते हुए मारपीट की. अस्पताल प्रशासन द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.