– 700 ग्राम सोना लूट कर हुए थे फरार
– नेपाल भागने की फिराक में थे
– गुजरात जाते हुए वापी में ट्रेन में धरे गए
पुणे (तेज समाचार डेस्क). रविवार पेठ में दिन दहाड़े कोयते से धमका कर गहनों की दुकान लूटने वालों को पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सिर्फ 12 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष स्वार (25, नानापेठ), मनोज बुगडी (27, मुंबई सेंट्रल) प्रकाश खडका (27, क्वाटर गेट) और देवेंद्र बहादूर (27, कोंढवा) के नाम से हुई है.
ज्ञात हो कि, आरोपियों ने बुधवार की दोपहर रविवार पेठ के पायल गोल्ड नामक गहनों की दुकान में दिन दहाड़े घुसकर दुकान मालिक मनोज जैन को कोयते से धमका कर दुकान से 700 ग्राम सोना, 30 हजार रुपये व 2 मोबाइल लूट कर फरार हो गए. दिन दहाड़े घटी इस घटना से पूरे इलाक़े में हड़कंप मच गया था.
इस वारदात को अंजाम देकर लुटेरें फरार तो हो गए थे. लेकिन दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों की यह हरकत कैद हो गई. वारदात के तुरंत बाद दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस फ़ौरन घटनास्थल पर पहुंची और मौके का जायजा लिया. पुलिस ने जांच के दौरान दुकान के बाजु में लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगालना शुरू किया. सीसीटीवी की फुटेज पर चोरों की हरकत कैद हो गई थी. सीसीटीवी से मिली फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने जांच करनी शुरू की.
क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त समीर शेख व उनके सहयोगियों से चोरों का पता लगा लिया और पुणे में उनका ठिकाना भी जान गए. ठिकाना पता चलते ही पुलिस ने छापा मारा लेकिन लुटेरें पुलिस की पहुंच से दूर जा चुके थे. लेकिन पुलिस लगातार लुटेरों का पीछा कर रही थी. पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी गुजरात फरार हो चुके है. पुलिस की एक टीम फ़ौरन गुजरात के लिए रवाना हुई और गुजरात के वापी से आरोपियों को ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया. यह सभी आरोपी देश छोड़ कर गुजरात मार्ग से नेपाल के लिए भागने की तैयारी में थे. लेकिन उससे पहले ही सभी लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. शुक्रवार को इन लुटेरों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत मांगी जाएंगी.