पुणे. इंदापुर तहसील के अकोले में नीरा-भीमा नदी जोड़ परियोजना के अंतर्गत सुरंग बनाने का काम चल रहा है. सोमवार का काम निपटा कर मजदूरों को लेकर सुरंग से लौट रही क्रेन की डोर आधे रास्ते में अचानक टूट गई और क्रेन 200 फीट नीचे सुरंग में जा गिरी. इस हादसे में क्रेन पर सवार मजदूरों में से 9 कामगारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए है. अकोले क्षेत्र के इस प्रोजेक्ट के शाफ्ट नं. 5 में यह घटना घटी.
जानकारी के अनुसार नीरा-भीमा नदीजोड़ प्रोजेक्ट के अंतर्गत तावशी से डालज तक सुरंग बनाने का काम पिछले 6 महीने से चल रहा है. सोमवार की शाम करीब 5.45 बजे सुरंग में काम करने के बाद सोमवार का काम पूरा होने के बाद सुरंग में काम करनेवाले मजदूरों को लेकर क्रेन लौट रही थी, तभी आधे रास्ते में क्रेन की डोर टूट गई और क्रेन सहित सभी मजदूर 200 फीट नीचे सुरंग में गिर गए. इस हादसे में 9 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य मजदूर घायल हो गए है. हादसे में मारे गए सभी मजदूर दूसरे प्रदेशों के रहनेवाले थे. ये मजदूर उत्तरप्रदेश, ओडिसा, आंध्रप्रदेश के बताए जा रहे हैं. शाम 7 बजे तक 5 कामगारों की लाशों को सुरंग से निकाल लिया गया था, जबकि शेष मजदूरों की लाशों को निकालने का काम चल रहा था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन, एम्बुलेन्स तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए. पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने लाशों को ऊपर लाने में मदद की.