पुणे. यूरोप की अग्रणी कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने महाराष्ट्र के पुणे शहर में अपने चौथे शोरूम का उद्घाटन किया. फॉक्सवैगन पिंपरी चिंचवड नामक यह नया शोरूम मुंबई बैंगलोर हाईवे पर वाकड में स्थित है. यह शोरूम 3एस (सेल्स, सर्विस एवं स्पेयर्स) सेट-अप होगा, जिसमें 08 कार डिस्प्ले एरिया, 54 सर्विस बे, एक पेंट एवं बॉडी शॉप सहित पर्याप्त मात्रा में स्पेयर पार्ट्स का स्टॉक रहेगा. इस शोरूम में ग्राहकों को समय-समय पर कार की मेंटेनेंस ज़रूरतों को पूरा करने के लिए एक्सप्रेस सेवाओं की सुविधा मिलेगी. यह अत्याधुनिक सुविधा सोलर पैनल से लैस है, जिससे इसकी 70% बिजली ज़रूरतें पूरी होती हैं. शोरूम का संचालन शैलेश जे. भंडारी, डायरेक्टर, बी.यू. भंडारी ऑटो प्रा. लि. के सक्षम नेतृत्व में किया जाएगा. भंडारी को देश में इस ब्रांड के लिए दिये गये उत्कृष्ट योगदान के लिए फॉक्सवैगन बोर्ड द्वारा ‘फॉक्सवैगन डायमंड पिन’ सम्मान दिया जा चुका है.
इस अवसर पर स्टिफन नैप, डायरेक्टर, फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स, फॉक्सवैगन ग्रुप सेल्स इंडिया प्रा. लि. ने कहा, कि हमारी विस्तार योजनाओं के अनुकूल काम करते हुए, नए शोरूम की शुरुआत इस क्षेत्र में हमारे ग्राहकों को सुविधा एवं आराम प्रदान करने की दिशा में उठाया गया कदम है. ग्राहकों के साथ हमारा रिश्ता बिक्री के उद्देश्य से कहीं बढ़कर है. इसलिए हम लगातार यह प्रयास करते हैं कि ग्राहकों को कार की खरीददारी और आफ्टर-सेल्स सेवाओं का एक संपूर्ण अनुभव प्रदान करें. पुणे के बाहरी इलाके में स्थित यह नया शोरूम हमारे ग्राहकों की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है. इस शोरूम के जरिये हम एक मज़बूत नेटवर्क बनाने का लक्ष्य रखते हैं और इस तरह शहर में अबाधित सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं.
फॉक्सवैगन पिंपरी चिंचवड के सेल्स एवं सर्विस कर्मचारियों को ग्राहकों को फॉक्सवैगन वाहन खरीदने एवं सर्विसिंग में सहायता करने के लिए पेशेवर प्रशिक्षण प्राप्त है. फॉक्सवैगन कारों में नई लॉन्च हुई पसैट, टिगुआन, जीटीआई और एमियो का समावेश है.
इस विशेष अवसर पर, बीयू भंडारी ऑटो प्रा. लि. से शोरूम के पहले ग्राहक को 13101वीं कार की डिलीवरी भी की गई. वहीं, स्टिफन नैप और डीलर प्रिंसिपल शैलेश भंडारी ने पौधे लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा एवं सुधार के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई. फॉक्सवैगन पिंपरी चिंचवड, पुणे के उद्घाटन के बाद भारत के 106 शहरों में 126 शोरूम्स का नेटवर्क बन चुका है.
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे