पुणे. कॉमनवेल्थ घोटाले के बाद से राजनीति के मंच से अचानक नदारद हुए सुरेश कलमाड़ी एक बार फिर राजनीति में सक्रीय होने के संकेत मिल रहे हैं. पुणे में श्री कसबा गणपति मंडल की विसर्जन यात्रा में जिस प्रकार से सुरेश कलमाड़ी में सक्रीय भूमिका निभाई, उससे उनके पुन: राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे है. श्री कसबा गणपति मंडल की विसर्जन यात्रा शुरू होते ही पुणे के पालकमंत्री गिरीश बापट, महापौर मुक्ता तिलक के साथ कांग्रेस के पूर्व सांसद सुरेश कलमाड़ी ने भी गणेश जी को पुष्पहाल पहनाया. इसके बाद इन सभी राजनेताओं ने एक साथ नाश्ता भी किया. यह घटनाक्रम इसलिए भी आश्चर्य चकित कर देनेवाला था कि अनेक वर्षों के बाद सुरेश कलमाड़ी ने किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इस कारण इस चर्चा ने भी जोर पकड़ लिया है कि क्या सुरेश कलमाड़ी एक बार फिर राजनीति में सक्रीय भूमिका निभाने जा रहे हैं. उन्हें भाजपा के राजनेताओं के साथ देखे जाने से यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वे भविष्य में भाजपा के साथ होंगे?
ज्ञात हो कॉमनवेल्थ घोटाले के बाद सुरेश कलमाड़ी को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद सुरेश कलमाड़ी किसी भी बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखाई नहीं दिए. कलमाड़ी के निष्क्रिय होने के बाद से पुणे में कांग्रेस की जो स्थिति हुई, वह किसी से छिपी नहीं है. लेकिन कलमाड़ी की सक्रीयता से एक बार फिर पुणे कांग्रेस में प्राण लौट सकते है. लेकिन इसके विपरित कुछ दिन पूर्व कलमाड़ी ने पुणे मनपा की भाजपा के कामकाज पर जिस प्रकार संतोष व्यक्त करते हुए उनकी प्रशंसा की थी और अब विसर्जन के दौरान उन्हें भाजपा नेताओं के साथ नाश्ता करते देखा गया, उससे कयास लगाए जा रहे हैं, कि कही कलमाड़ी भाजपा के साथ तो राजनीति की दूसरी पारी की शुरुआत नहीं करेंगे न?