धुलिया. शहर के पश्चिम देवपुर पुलिस स्टेशन प्रभारी निरीक्षक को ड्यूटी के दौरान कोताही बरतने पर शनिवार को पुलिस अधिकारी पर गाज गिरी. जिला एसपी एम रामकुमार ने एक को लापरवाही के लिएएक मुख्यालय में लाइन अटैच दूसरे को कंट्रोल रूम में लाइन अटैच किया है . बताया जा रहा है कि नगर में बढ़ते अपराध पर लगाम कसने मे नाक़ाम होने वाले अधिकारियों पर भविष्य में बड़ी गाज गिर सकती है .
देवपुर पुलिस स्टेशन की सहायक पुलिस निरीक्षक भांड को पश्चिम देवपुर पुलिस स्टेशन का प्रभारी निरीक्षक पद पर नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं. सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया है. पिछले दिनों दों गुटों में संघर्ष के कारण कानुन व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा उठाए गए कदम की नगर में प्रशंसा की जा रही है. पुलिस अधीक्षक रामकुमार के कड़े तेवर के कारण दायित्व मे कोताही बरतने वाले अधिकारियों तथा पुलिस कर्मियों मे घबराहट देखी जा रही है. जिसके कारण अवैध कारोबार को पनाह देने वाले पुलिस कर्मियों पर भविष्य में गाज गिर सकती है. इस प्रकार की चर्चा दिन भर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा शहर के अन्य पुलिस अधिकारियों में चर्चा की बात एक अधिकारी ने नाम न छाप ने की शर्त पर बताया है .
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम देवपुर पुलिस स्टेशन की सीमा में विगत कई दिनों से अपराध के ग्राफ मे बहुत तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही थीं. आए दिन चोरी घरों में सेंधमारी आपसी रंजिश भिड़त मारपीट की घटनाओं में इजाफा हो रहा था. जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक अंकुश लगाने में सफल नहीं होने के कारण पुलिस अधीक्षक ने तुरंत पुलिस निरीक्षक बाला साहब पाटील को कंट्रोल रूम लाइन अटैच कर दिया है. इसी प्रकार से मोहाड़ी पुलिस स्टेशन प्रभारी निरीक्षक शिरसाठ को भी कर्तव्य पालन करने में दोष पाए जाने के कारण पुलिस मुख्यालय लाइन अटैच किया गया उनके स्थान पर मोहाड़ी थानाध्यक्ष सहायक पुलिस निरीक्षक अभिषेक पाटील को नियुक्त किया गया.