लखनऊ. सरकार ने एक बार फिर टीकाकरण (vaccination) के लिए ‘मिशन इंद्रधनुष’ कार्यक्रम शुरू किया है. इस मिशन में सरकार का ध्यान ख़ास कर पुलिसकर्मियों के बच्चों का रखा जा रहा है. सरकार का मानना है कि पुलिसकर्मी अपनी देश सेवा में जुटे रहने की वजह से अपने परिवार पर ध्यान नहीं दे पाते. इसी वजह से अब सरकार का यह अभियान पुलिसकर्मियों के बच्चों का ख्याल रखेगा.
अब सरकार का यह अभियान पुलिसकर्मियों के बच्चों का ख्याल रखेगा. इसके अलावा वे स्थान जहां पुलिस के परिवार रहते हैं. इनमें पुलिस लाइन, जीआरपी, आरपीएफ, पीएसी को भी शामिल किया गया है. यहां सात दिन तक रोजाना टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा. पुलिस कर्मी अक्सर अपनी ड्यूटी में व्यस्त रहते हैं और परिवार की ओर कम ध्यान दे पाते हैं. ऐसे में उनके परिवारों के लिए भी विशेष सत्र चलाया जा रहा है. इस संबंध में सीएमओ कार्यालय में वर्कशाप भी हुई.
– दूर दराज के गांवों के गांव चिन्हित
सरकार की ओर से बच्चों को डिप्थेरिया, टीबी, टेटनस, खसरा और हेपटाइटिस बी समेत अन्य बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए जाते हैं. इसके लिए सप्ताह में दो दिन तय हैं. प्रत्येक बुधवार और शनिवार को उप स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम द्वारा बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाते हैं.
बावजूद इसके हजारों बच्चे टीकाकरण से वंचित रह जाते हैं या फिर पूरे टीके नहीं लगवाते हैं. ऐसे बच्चों को कवर करने के लिए सरकार ने मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम में दूर दराज के गांवों के अलावा ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मी नहीं पहुंच पाते हैं.