नई दिल्ली ( तेज समाचार प्रतिनिधि ):सूत्रों के मुताबिक CBI की तफ्तीश में ये बात सामने आई है कि पुलिस जांच में सबूतों के साथ छेड़छाड़ हुई है। सीबीआई ने इस मामले में आरोपी अशोक की गिरफ्तारी को भी गलत बताया है। सीबीआई अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या जानबूझकर सबूतों के साथ छेड़छाड़ हुई या ये गलती खराब पुलिसिंग का नतीजा है। इस मामले में प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच से जुड़े SIT के चार पुलिसवालों की भूमिका भी जांच के घेरे में हैं, सभी पुलिसवालों की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है और डिपार्मेंटल जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।
गौरतलब है कि प्रद्युम्न हत्याकांड में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब सीबीआइ स्कूल प्रबंधन के शुभ चिंतकों की पहचान करेगी। जांच एजेंसी उनकी भी पहचान करेगी जिनसे घटना के बाद संपर्क किया गया। इससे साफ है कि सीबीआइ के रडार अब पर काफी लोग आ गए हैं।
CBI के प्रवक्ता आरके गौड़ ने कहा कि जांच में किसी भी स्तर पर कोई कमी न रह जाए, इसे लेकर जिससे पूछताछ करने की आवश्यकता होगी, की जाएगी। सबसे पहले आरोपी की पहचान करने का काम किया जाता है। आरोपी की पहचान होने के बाद फिर मामले से संबंधित लोगों की पहचान की जाती है। जिसके ऊपर भी संदेह होगा, उससे पूछताछ की जाएगी।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे