फरीदाबाद (तेज समाचार प्रतिनिधि). एक युवती को अपने प्रेमी के साथ घर से भागना काफी महंगा पड़ा. घर से भागने के बाद युवती ने अपनी सहेली से शरण मांगी थी. खबर के अनुसार इस युवती और उसकी सहेली के साथ ग्रेटर फरीदाबाद के निर्माणाधीन इमारत में 7 युवकों ने गैंगरेप किया. घर से भागने वाली लड़की ने सहेली से एक रात छिपने को सुरक्षित जगह मांगी थी. सहेली ने अपने जिस दोस्त के जरिए जगह ढूंढी थी, उस युवक ने अपने 6 अन्य साथियों के साथ मिलकर दोनों लड़कियों के साथ रात भर गैंगरेप किया. फरीदाबाद पुलिस ने रविवार को धारा 376 जी एवं पोस्को एक्ट के तहत दो आरोपियों को को हिरासत में लिया है. बाकियों की तलाश के लिए 4 टीमें गठित की हैं.
पुलिस को दी शिकायत में लड़की (14) साल ने पुलिस को बताया कि सातों लड़को ने उन दोनों के साथ से रेप किया. शनिवार दोपहर करीब बारह बजे आरोपियों ने तीनों को जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. सहेली चुपचाप अपने घर चली गई जबकि लड़की प्रेमी के साथ छिपने के लिए दिल्ली चली गई. इस बीच लड़की को ढूंढने में असफल पिता शनिवार को खेड़ी पुल चौकी पहुंचे. पुलिस तफ्तीश के बाद लड़की की सहेली के घर पहुंच गई. पुलिस के सामने सहेली ने सारी आपबीती बता दी. बाद में पुलिस दिल्ली में छिपे कपल को भी फरीदाबाद ले आई. इसके बाद पुलिस ने 7 दुष्कर्मियों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 5 की तलाश जारी है.