दिल्ली. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सादगी की एक अनुपम मिसाल है. इसका उदाहरण उन्होंने शुक्रवार को पेश किया. शुक्रवार को भारत के चार दिन के दौरे पर आयी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ प्रोटोकॉल तोड़कर किया बल्कि इस दौरान ट्रैफिक भी डायवर्ट नहीं किया गया. केंद्रीय राज्य मंत्री एम जे अकबर ने कहा कि ये पीएम की सादगी और नम्रता का उदाहरण है.
प्रधानमंत्री के हवाईअड्डे जाने के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई थी और वह सामान्य यातायात के बीच हवाईअड्डा पहुंचे. रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी लोक कल्याण मार्ग से होते हुए दिल्ली हवाईअड्डा पहुंचे. इस दौरान यातायात को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं लगाए गए. पीएम प्रोटोकॉल के विपरीत आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे.
शेख हसीना के इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच आईसीटी से लेकर रक्षा सहयोग तक 20 से अधिक समझौते होने की उम्मीद है. उनकी यह यात्रा सात वर्ष के अंतराल के बाद हो रही है. हसीना कल मोदी के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगी और इस दौरान भारत बांग्लादेश को सैन्य आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिये 50 करोड़ डॉलर का कर्ज देने की घोषणा कर सकता है.