अकोला(तेज़ समाचार के लिए अवेस सिद्दीकी) :ऑल इंडिया सोनिया गांधी असो.की ओर से स्थानीय फुलारी गल्ली परिसर मे नागरिको के लिए मुफ्त त्वचा एव बाल रोग निदान एव उपचार शिबीर अभी अभी संपन्न हुआ इस शिबिर का सैंकडो महिला-पुरुष मरीजो ने लाभ लिया
ऑल इंडिया सोनिया गांधी असो.के पदाधिकारी डॉ.खान अझहर परवेज की ओर से फुलारी गल्ली परिसर के राहत क्लिनिक मे आयोजित इस त्वचा एव बालरोग निदान एव उपचार शिबीर मे त्वचा रोग तज्ज्ञ डॉ.श्रद्धा अग्रवाल सलामपुरीया ने मरीजो की जांच कर मार्गदर्शन किया,शिबिर का प्रारंभ युवक काँग्रेस के जिल्हाध्यक्ष अड.महेश गणगणे, जावेद अजीजी,डॉ.अझहर परवेज आदी की उपस्थिती मे किया गया मान्यवरो ने इस उपक्रम की सराहन की ऑल इंडिया सोनिया गांधी असो.की ओर से हमेशा मरीजो के हित के लिए विविध उपक्रम चलाए जाते है इस शिबीर मे करीब 150 मरीजो ने लाभ लिया आभार युवक काँग्रेस के खिझर अझहर खान ने व्यक्त किया इस समय शहजाद खान, एजाज खान, शफिक अझीझ खान, हसन खान ,इम्तियाज खान ,अशोक दिगांबर,शारिक खान ,रवी देशमुख ,रुपेश कडे ,सिद्धार्थ पाटील आदी उपस्थित थे