पुणे (तेज समाचार डेस्क). 12वीं की परीक्षा में कुछ पेपर अच्छे नहीं जाने के कारण फेल होने के डर से पुरानी सांगवी निवासी शिवानी राजपुते रिजल्ट आने से एक दिन पूर्व अपने घर सही सलामत लौट आई है. विशेष बात यह है कि मंगलवार को रिजल्ट घोषित होने के बाद शिवानी 56 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय श्रेणी से उत्तीण हुई है. बताया जाता है कि घर से जाते समय उसकी मंशा आत्महत्या की थी, इसलिए वह घर पर सुसाइड नोट लिख कर निकली थी, जिसके कारण पुलिस और परिजन दोनों काफी परेशान थे. लेकिन शिवानी ने आत्महत्या न कर पूरी रात एक मंदिर में गुजारी और दूसरे दिन अपने घर लौट आयी. शिवानी के उत्तीर्ण होने पर शिवानी के परिजनों ने राहत की सांस लेते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है.
जानकारी के अनुसार शिवानी ने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा दी थी. उसके कुछ पेपर अच्छे नहीं हुए थे. इसलिए उसे फेल होने का डर सता रहा था. इसलिए उसने उक्त सारी बातें अपने सुसाइड नोट में लिखी और रात को ही घर से लापता हो गई थी. लेकिन आत्महत्या की मंशा से घर से निकली 19 वर्षीय शिवानी ने आत्महत्या नहीं की और केतकवला के बालाजी मंदिर में रात पर बैठी रही. दूसरे दिन मन शांत होने के बाद उसने आत्महत्या का विचार त्याग दिया और परिस्थितियों से सामना करने का मजबूत मन बना कर वह सुबह अपने घर लौट आई. पुलिस को उसने पूरी घटना की जानकारी दी और यह भी बताया कि उसके साथ कोई अनुचित घटना नहीं घटी है. मंगलवार को जब 12वीं कक्षा का रिजल्ट आया तो उसमें शिवानी 56 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई है. यदि शिवानी फेल होने की आशंका से ही आत्महत्या कर लेती, तो उसकी आत्महत्या का कोई मोल नहीं होता. लेकिन अंत भला, तो सब भला कि तर्ज पर अब शिवानी अपने भविष्य की ओर नई आशा और नए विश्वास के साथ बढ़ सकती है.