फैजपुर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):स्थानिय सतपंथ मंदीर संस्थान के गादीपति महामंडलेश्वर प.पु. जनार्दन हरिजी महाराज का अवतरण दिवस अनोखे तरीके से मनाने का निर्णय शिष्य एवं भक्त मंडल ने लिया है। प.पु.जनार्दन हरिजी महाराज २८ अगस्त को ४० वें साल में पदार्पन कर रहे होने के कारण इस साल उनका जन्मदिन सैकड़ों श्रद्धालु रक्तदान कर संकलित रक्त थैलियों को महाराज से तोलकर वह रेडक्रॉस सोसाईटी की रक्तपेढी को देने का समाजहित का तथा राष्ट्रहित का कार्य किया जाएगा। २८ अगस्त को सतपंथी मंदिर धर्मशाला में सुबह ८ बजे तथा धनाजी नाना महाविद्यालय बी.एल. हॉल एवं श्री रेणुका माता मंदीर स्टेशन रोड, निंभोरा में रक्तदान शिविर लिया जाएगा।
दोपहर १ बजे रक्त थैलियों का संकलन कर महाराज को रक्त की थैलियों से तोला जाएगा। इसके लिये जोरदार तैयार शुरू है। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी किशोरराजे निंबालकर, विधायक हरी जावले, विधायक सुरेश भोले, जिला परिषद उपाध्यक्ष नंदकिशोर महाजन, डा.वाई.एस.पी. राजेंद्र रायसिंह, सहायक पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय निकम सहित कईं गणमान्य मौजुद थे। २९ अगस्त को सुबह ११ से दोपहर २ बजे के बीच सुयश अस्पताल, सीवूड की ओर से नि:शुल्क शल्यक्रिया महास्वास्थ्य जांच शिविर लिया जाएगा।
परम पूज्य जनार्दन महाराज ने रक्ततुला यह समाज के आगे एक आदर्श साबित होने जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य में तथा समाजहित के लिये होने वाले इस उपक्रम में सभी को सम्मिलित होने का आह्वान सतपंथ चैरिटेबल ट्रस्ट एवं जनार्दनाय सेवा संस्था के प.पू.जर्नादन हरिजी महाराज के शिष्य एवं भक्तों तथा रेडक्रॉस सोसाईटी ने किया है।