पुणे (तेज समाचार डेस्क). अहमदनगर से मुंबई गोमांस लेकर जाने वाले टेम्पो को बजरंग दल के गोरक्षकों ने पुलिस की मदद से पुराने पुणे-मुंबई हाइवे में धर दबोचा. यह कार्रवाई मंगलवार तड़के लगभग तीन बजे हुई. पुलिस ने टेम्पो से बरामद छह टन गोमांस जब्त कर लिया है. मानद पशुकल्याण अधिकारी शिवशंकर स्वामी ने इस मामले में शिकायत दर्ज़ कराई है. पुलिस ने इस मामले में गाय काटने वाले कसाई, गोमांस खरीदने वाले गनी भाई, टेम्पो के चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज़ किया है.
जानकारी के अनुसार गोरक्षकों को जानकारी मिली कि, अहमदनगर में एक जगह गाय व बैल काट कर उनका मांस बेचने के लिए टेम्पो से जा रहे हैं. जानकारी मिलते ही गोरक्षकों ने पुराने पुणे-मुंबई हाइवे पर जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ा और पुलिस को जानकारी दी.पुलिस के सामने पशु वैद्यकीय अधिकारी टेम्पो की तलाशी ली तो गाय व बैल का सिर सहित मांस बरामद हुआ.पुलिस मामले की जांच कर रही है.