• ABOUT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY
  • TERMS & CONDITION
  • CONTACT US
  • ADVERTISE WITH US
  • तेज़ समाचार मराठी
Tezsamachar
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
Tezsamachar
No Result
View All Result

बाबा केदारनाथ के खुले कपाट : नरेन्द्र मोदी ने प्रथम दर्शन

Tez Samachar by Tez Samachar
May 3, 2017
in देश
0

केदारनाथ (तेज समाचार प्रतिनिधि) पूरे 6 महीने बंद रहने के बाद बुधवार की सुबह बाबा केदारनाथ मंदिर के द्वार पूरे विधिविधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सुबह 8.50 बजे खोले गए. कपाट खुलते ही पूरा केदारधाम परिसर हर-हर भोले, बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान के ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए.

भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए सुबह छह बजे से ही देश-विदेश से आए श्रद्धालु मंदिर परिसर में लाइन में खड़े हो गए थे. रावल भीमाशंकर लिंग की अगुवाई में कपाट खोले गए. नियत समय पर ही मंदिर के कपाट खोल दिए गए. सुबह 9.10 बजे प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर केदारनाथ पहुंचा. प्रधानमंत्री एटीवी से अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ मंदिर के लिए चले. मंदिर से करीब 30 मीटर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एटीवी कार से उतर गए और पैदल मंदिर परिसर में पहुंचे. 9.31 बजे उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया. उनके अंदर जाते ही पूजा शुरू हुई.

इस वर्ष केदारनाथ मंदिर में कपाट खुलने के बाद गर्भगृह में दर्शन करने वालों में पीएम मोदी सबसे पहले व्यक्ति हैं. ऐसा करने वाले वह देश के पहले प्रधानमंत्री हैं. प्रधानमंत्री ने करीब आधे घंटे तक भगवान की पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री इस बार केदारनाथ के पहले दर्शनार्थी बने. उन्होंने एकांत में बैठक भगवान की पूजा की. 10.30 बजे मंदिर परिसर में बदरी केदार मंदिर समिति और रावल ने पीएम को केदारनाथ की लकड़ी की बनी प्रतिकृति भेंट की.

प्रधानमंत्री ने स्वयं उतारे अपने जूतें

दर्शन से पहले मंदिर के अंदर जाने से पहले मोदी को जूते उतारने थे. इसके लिए वह बैठे और जूते उतारने लगे. उसी वक्त एक शख्स आकर जूते उतारने में उनकी मदद करने की कोशिश करता है. लेकिन पीएम मोदी उसको मना करके वहां से हटने को कहते हैं और खुद जूते उतारते हैं. इससे पहले तक कई बार ऐसे फोटोज आते रहे हैं जिसमें कोई नेताओं के जूते उठाता तो कोई पहनाता देखा गया है. इसमें अलग-अलग पार्टी के नेता शामिल हैं.

– गोमुख की 70 साल पुरानी फोटो मोदी को भेंट
इसके साथ ही गोमुख की सत्तर साल पुरानी फोटो, शाल, रुद्राक्ष की माला भी प्रधानमंत्री को भेंट की गई. कंडी में रोट का प्रसाद भी प्रधानमंत्री को दिया गया. 10.40 बजे के बाद आम श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ के ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत भी प्रधानमंत्री के साथ कपाट खुलने के मौके पर मंदिर में मौजूद रहे.

narendra_modi_1493787687

– 27 साल बाद कोई पीएम पहुंचा केदारनाथ
27 साल बाद कोई प्रधानमंत्री भगवान केदारनाथ के मंदिर में पहुंचा. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और विश्वनाथ प्रताप सिंह केदार बाबा के दरबार में पहुंचे थे. हालांकि नरेंद्र मोदी आम श्रद्धालु के तौर पर इससे पहले भी कई बार केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आ चुके हैं.

– श्रद्धालुओं से मिले मोदी
केदारनाथ मंदिर में रुद्रभिषेक करने के बाद प्रधानमंत्री मंदिर परिसर में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं से भी मिले. उन्होंने प्रोटोकॉल तोड़कर लोगों से हाथ मिलाया. इस दौरान कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी ली. श्रद्धालुओं ने मोबाइल से प्रधानमंत्री की तस्वीर लेने के साथ ही वीडियो भी बनाई. 10.07 बजे से नरेंद्र मोदी मंदिर परिसर से नीचे उतरकर श्रद्धालुओं के बीच चले गए और 10.23 बजे वापस मंदिर परिसर में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. वह करीब दो सौ मीटर तक मंदिर के रास्ते के दोनों तरफ खड़े लोगों मिले. उन्होंने सेना के जवान की गोद में बैठे एक बच्चे से हाथ मिलाया और उसे प्यार भी किया.

Tags: केदारनाथनरेन्द्र मोदी
Previous Post

७२ लाख के गबन मामले में अपेक्षा पांडे गिरफ्तार

Next Post

पुलिस ने लात मारकर फोडा डाक्टर के वाहन का कांच

Next Post

पुलिस ने लात मारकर फोडा डाक्टर के वाहन का कांच

  • Disclaimer
  • Privacy
  • Advertisement
  • Contact Us

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.

No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.