पटना (तेज समाचार प्रतिनिधि). बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मंगलवार की सुबह आए तूफान और उसके बाद हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर तबाही मचाई. इस आपदा में बिहार में 17 लोगों की और उत्तर प्रदेश में 16 लोगों की मौत हो गई.
बगहा में तेज चक्रवाती आंधी से वाल्मीकि नगर-बगहा मुख्य सड़क और वाल्मीकि नगर रोड व पनियहवा स्टेशन के बीच गोरखपुर रेलखंड पर आधा दर्जन जगहों पर पेड़ गिर गए. इससे अप मंडुआडीह एक्सप्रेस और अप डीसीएम मालगाड़ी का परिचालन करीब चार घंटे तक प्रभावित हुआ. बिहार में सैकड़ों घरों के छप्पर उड़ गए. सड़कों पर जगह-जगह पेड़ गिरने से आवागमन प्रभावित हुआ. बगहा-गोरखपुर रेलखंड पर पेड़ गिरने से चार घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही. वहीं पोल-तार टूटकर गिरने से कई जिलों में दोपहर तक बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराई रही. आंधी से आम-लीची की फसल को काफी नुकसान हुआ है.
– मकान की दीवार गिरी
समस्तीपुर के दलसिंहसराय में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई. इससे दबकर एक स्कूल के वैन चालक की मौत हो गई. मधुबनी में तेज बारिश के बीच ठनका गिरने से पंडौल व बेनीपट्टी में दो लोगों की मौत हो गई. दरभंगा में ठनका गिरने से जाले के भीषम टोला में बिंदेश्वर यादव की मौत हो गई.
औरंगाबाद जिले में मंगलवार की अहले सुबह आंधी- पानी के दौरान हुए वज्रपात से 2 लोगों की मौत हो गई. नालंदा के अस्थावां के कोनंद गांव के पास ताड़ का पेड़ गिरने से 12 वर्षीय शिवपाल पासवान की मौत हो गई. बेगूसराय के डंडारी थाने में सोहनपुर गांव में सीढ़ी की रेलिंग गिर जाने से चुनचुन देवी की मौत हो गई. मुंगेर के हवेली खड़गपुर में आंधी से पेड़ उखड़ गया जिसमें दबकर सीमपुर गांव की रहने वाली एक महिला की मौत हो गई. सहरसा में तेज आंधी और बारिश से मूंग और आम की फसलों को फायदा पहुंचा है. मधेपुरा के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई.
आंधी-पानी के साथ हुई बारिश से मंगलवार को बिहार राज्य की बिजली व्यवस्था चरमरा गई. राज्य में लगभग ब्लैक आउट की स्थिति हो गई. सामान्य तौर पर 3500 मेगावाट सप्लाई होने वाली बिजली का पांचवां हिस्सा बमुश्किल 700 मेगावाट ही दिया जा सका.
उत्तर प्रदेश में 16 लोगों की मौत
बस्ती-गोरखपुर और गोंडा क्षेत्र में मंगलवार सुबह आए तूफान में 16 लोगों की मौत हो गई. सिद्धार्थनगर में शादी समारोह में वीडियो देख रहे लोगों पर बिजली गिरने से तीन की मौत हो गई जबकि संतकबीरनगर में टिनशेड बचाने के प्रयास पिता-पुत्र की जान चली गई. यहीं दीवार समेत झोपड़ी गिरने से मासूम ने भी दम तोड़ दिया. देवरिया में बिजली गिरने से ईंट-भट्ठे पर काम करने वाली महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई. गोरखपुर में भी पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बस्ती में नगर बाजार क्षेत्र के मटेरा निवासी बुजुर्ग कमला की छप्पर और दीवार गिरने से तथा कोतवाली के लोहटी गांव में वर्षीय छट्ठूलाल की दीवार गिरने से मौत हो गई.
– बर्फबारी से कश्मीर-लद्दाख राजमार्ग पर यातायात जाम
लद्दाख को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताजा बर्फबारी से यातायात शुरू करने में देरी हो रही है. हालांकि श्रीनगर-जम्मू और ऐतिहासिक मुगल रोड पर एक तरफा यातायात जारी रहेगा. दूरदराज के कई गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर बड़े पैमाने पर बर्फ हटाने का काम जारी है, जिसमें नियंत्रण रेखा के साथ ही उत्तर कश्मीर का जिला मुख्यालय भी शामिल है.