बुरहानपुर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि): मध्यप्रदेश बुरहानपुर जिले के मोहद कस्बे में तनाव की स्थिति पैदा होने के बाद पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोप है केचैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट के फाइनल मैच में पाकिस्तान की जीत पर कथित तौर पर आतिशबाजी कीशाहपुर पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने सोमवार को 19 से 35 साल की आयु के 15 लोगों को आईपीसी की धारा 124ए (देशद्रोह) और 120बी (आपराधिक षडयंत्र) के तहत गिरफ्तार किया है।
इनके खिलाफ शिकायत थी कि क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत पर इन्होंने जश्न मनाते हुए आतिशबाजी की और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए।उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह इन सभी को अदालत में पेश किया गया, जहां उनकी जमानत का आवेदन खारिज होने के बाद सभी को जेल भेजने का आदेश दिया गया। सभी आरोपियों को खंडवा जिला जेल भेज दिया गया।